ज्वालाप्रसाद इंटर कालेज कुढ़नी में मनाया गया स्थापना दिवस...
नारायण मिश्रा
कानपुर(घाटमपुर) साढ़ क्षेत्र के कुढ़नी स्थित बेनीसिंह ज्वालाप्रसाद इंटर कालेज में आज विद्यालय का स्थापना दिवस व पूर्व सांसद व विधायक स्व ज्वालाप्रसाद की पुण्य तिथि दो पालियों में मनाई गई।
जिसमें प्रथम पाली में अभिभावकों की सहमति से बच्चो को स्वल्पाहार कराया गया।जिसमें सासन के द्वारा निर्देशित सभी नियमो का पालन किया गया।व द्वितीय पाली में प्रबन्धक श्री मती सरोज कुरील पूर्व ब्लाक प्रमुख भीतरगांव व सह प्रबन्धक सत्यप्रकाश कुरील द्वारा स्व ज्वालाप्रसाद कुरील की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
इस मौके पर विद्यालय का प्रबन्ध तन्त्र व क्षेत्र के गणमान्य लोग व विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं व बब्बुलाल इंटर कालेज उमरी के प्रधानाचार्य श्री आर के सचान भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर स्व ज्वालाप्रसाद जी के वव्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेश चन्द्र शुक्ल द्वारा स्व रचित कविता भी लोगो को सुनाया जिसकी लोगो ने खूब सराहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें