जिलाधिकारी ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का कराया अनुपालन...
नागेंद्र कुशवाहा
मिश्रौली गांव में हटाया गया अवैध कब्जा
देवरिया | सलेमपुर तहसील अंतर्गत ग्राम मिश्रौली में सार्वजनिक जमीनो पर अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में दाखिल वाद एवं सिविल अवमानना वाद में पारित आदेश का अनुपालन कराए जाने के लिए जिलाधिकारी अमित किशोर ने एसडीएम सलेमपुर एवं अन्य राजस्व, पुलिस अधिकारियों की टीम भेजकर अवैध कब्जे को हटवाते हुवे न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराये। टीम द्वारा मिश्रौली गांव की पोखरी व बंजर जमीन में अवैध अतिक्रमण कर पक्के मकान रिहायशी आवास,चहार दिवारी,ईट की दीवाल आदि बना कर अवैध कब्जा किया गया था। ज्ञातव्य हो कि ग्राम मिश्रौली में राजस्व अभिलेख में अंकित सार्वजनिक जमीनों पर बने अवैध मकाने जो राजस्व अभिलेख में पोखरी व बंजर के खाते में अंकित है, में सुभाष व राजेंद्र पुत्रगण राधा कृष्ण, हीरा पुत्र बिशुन देव, जयप्रकाश पुत्र ब्रह्मा, रामप्रवेश, रमाकांत पुत्रगण सर्वजीत, शंभू व अनिल पुत्रगण बलेसर, दीपक पुत्र प्रभु, श्रीपति यादव पुत्र स्वामीनाथ, राम केवल पुत्र भृगु राशन, रामनाथ,दीनानाथ व शंभू नाथ पुत्रगण सिंहासन, संजय पुत्र राम केवल, द्वारा किए गए अतिक्रमण को स्वत हटाए जाने की सूचना दी गई थी। जिसके बाद भी उनके द्वारा अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया गया । इस स्थिति में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराए जाने के लिए एसडीएम व क्षेत्राधिकारी सलेमपुर को निर्देशित किया गया। जिस के क्रम में आज एसडीएम सलेमपुर ओम प्रकाश क्षेत्राधिकारी बरहज तहसील दार सलेमपुर राजस्व निरीक्षक गण तहसील सलेमपुर,थानाध्यक्ष मइल,लार व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सलेमपुर सहित राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ मौके से अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही करते हुए न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया गया तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का हस्ताक्षर प्रमाण स्वरूप लिया गया। नागेन्द्र कुशवाहा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें