झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने की तैयारी
त्यौहारों के मद्देनजर डीआईजी अयोध्या ने संभ्रांत लोगों के साथ की बैठक
रवि मौर्य
अयोध्या। डीआईजी, एसएसपी, अयोध्या दीपक कुमार ने जनपद में आगामी त्यौहार नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा, बारावफात आदि के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, एस-10, डिजिटल वालेंटियर, ग्राम चौकीदार के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी।
मीटिंग में त्यौहार को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शान्ति व सौहार्दपूर्वक मनाने, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने तथा वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन आदि सम्बन्ध में आमजन को जागरूक व पालन करने हेतु बताया गया। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें