झकरकट्टी में मेजर ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी
मंडला आयुक्त ने मेगा परियोजना की प्रगति का अवलोकन किया
संजय मौर्य
कानपुर। मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने आज कानपुर शहर की चल रही मेगा परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा के लिए “झकरकटी रेलवे ओवर ब्रिज/फ्लाईओवर” का स्थलीय निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर, कार्यकारी अभियंता, एनएच डिवीजन, सलाहकार, आरएम रोडवेज और तकनीकी टीम के अन्य अधिकारी शामिल थे।
निरीक्षण में अवगत कराया गया कि “रेलवे ओवर ब्रिज के अतिरिक्त 2 लेन” के निर्माण की इस परियोजना को वर्ष 2016 में मंजूरी दी गई थी। मौजूदा 2 लेन राजमार्ग और आरओबी को 4 लेन आरओबी में परिवर्तित किया जाना है। कुल अनुमानित लागत लगभग रू0 108 करोड़ है।
अब तक भौतिक प्रगति लगभग 80 प्रतिशत है तथा निमार्णाधीन कार्य दिसंबर 2020 तक पूरा किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभाग ने आयुक्त को आश्वासन दिया है कि यह परियोजना दिसंबर तक पूरी हो जाएगी।
इस प्रोजेक्ट की गुणवत्ता की जांच नियमित रूप से एक स्वतंत्र इंजीनियर और आईआईटी की टीम द्वारा की जाती है। अब तक इस परियोजना में वर्षा जल संग्रहण और निस्तारण की सुविधाएं नहीं होने पर मण्डलायुक्त ने पीडी और ईई एनएच डिवीजन को निर्देश दिया है कि इस परियोजना में उक्त व्यवस्था को भी शामिल किया जाए और दिसंबर 2020 तक इस कार्य को पूरा किया जाए ताकि बरसात के मौसम में जल भराव के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त न हों।
मण्डलायुक्त ने पीडी और ईई एनएच को निर्देश दिया कि वे दिसंबर 2020 तक नई आने वाली आरओबी पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए नगर आयुक्त को पत्र भेजें और नागर आयुक्त से मिलकर अनुपालन सुनिश्चित करे। इस परियोजना को पूरा करने के बाद, झकरकट्टी में मेजर ट्रैफिक जाम का मुद्दा काफी हद तक सुलझा लिया जाएगा। इस स्थान पर सुगम यातायात प्रवाह सुनिश्चित किया जाएग।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें