जनता का जन सुनवाई करते हुए विधायक - राहुल प्रकाश कोल

मामला आदर्श गांव ददरी पहड़ी के ग्रामीण छेत्रों का 


संतोष कुमार 


मिर्जापुर। कोतवाली लालगंज चौकी बरौधा के अंतर्गत ग्राम सभा ददरी पहरी पर राहुल प्रकाश कोल विधायक ने ग्रामीण जनता की जन सुनवाई करते हुए क्षेत्र में पहुंचे। वहां पर बिजली की समस्या रोड की समस्याओं को ग्रामीण जनता द्वारा बताया गया। विधायक तत्काल बनवाने का आश्वासन दिए।


वहां पर कुछ लोगों द्वारा राशन कार्ड की समस्या आवास की समस्या वृद्धा पेंशन की समस्या बताया गया।जिसको विधायक ने उस लेबल के अधिकारी को तत्काल अपने मोबाइल से फोन कर के इस समस्या को उस अधिकारी को अवगत कराएं और इन समस्याओं को तत्काल निगरानी करने का आदेश दिए।



इस जनसुनवाई में इस जनसुनवाई में दिलीप पटेल जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 1 संजय मौर्या लाल बहादुर पटेल तुलसीदास पाल आदि लोग थे।


टिप्पणियाँ