जातिगत जनगणना में आरक्षण देने की माँग

देश में जाति जनगणना कराई जाए धम्मगुरु अशोकानंद


संतोष कुमार 


उत्तर प्रदेश। मिर्जापुर लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसई कला ग्राम बनकट साधु रामगौड़ स्वर्गीय श्रीराम मौर्य इंटर कॉलेज में आइस बेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धम्मगुरु अशोकानंद से जानकारी प्राप्त हुआ कि हम लोग सामाजिक संगठन के लोग हैं। मासिक बैठक करके यह निर्णय लिया गया। 



सम्यक मूल मोर्चा के अंतर्गत बैकवर्ड जन आंदोलन के तहत भू वितरण अभियान व पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत हर एक गरीब परिवार मजदूर को पांच 5 बीघा जमीन आवंटित की जाए और देश में जाति जनगणना कराई जाए। जिसमें जाति जनगणना के अनुपात में सभी को आरक्षण दिया जाए।


सभी OBC SC ST के लोगों को न्यायपालिका कार्यपालिका विधायिका और जजों की नियुक्तियां हो सके। इसी बात को लेकर 5 अक्टूबर 2020 को बड़ी संख्या में धरना देते हुए अपने हक अधिकार का मांग करते हुए मिर्जापुर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।


टिप्पणियाँ