इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने चप्पे चप्पे पर बनाई पैनी नज़र

मो. नासिर 


लखनऊ। आने वाले त्योहार के मद्देनजर आलमबाग इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने चप्पे चप्पे पर बनाई पैनी नज़र। लखनऊ कमिश्नरेट की आलमबाग पुलिस अपनी डियूटी पर दिख रही मुस्तैद। एडीसीपी मध्य चिरंजीवनाथ सिन्हा के दिशा निर्देश का पूरी तरह पालन करती दिखी आलमबाग पुलिस एसीपी आलमबाग दिलीप कुमार सिंह के आदेशों पर किया गया क्षेत्र में पैदल गस्त एसीपी आलमबाग दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर आलमबाग प्रदीप कुमार सिंह के साथ चौकी प्रभारी मवैया गिरजेश कुमार गिरी व चौकी प्रभारी गढ़ी कनौरा धर्मेन्द्र कुमार व सभी चौकी प्रभारी के साथ क्षेत्र में किया पैदल गस्त ।



त्योहार को सकुशल सम्प्पन करवाने के लिए कई दिन पहले से ही इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने क्षेत्र की चप्पे चप्पे पर जांची सुरक्षा व्यवस्था के मुस्तैद है इनके साथ मे इंस्पेक्टर ने दिया सभी चौकी प्रभारी को सख्त निर्देश की अपने अपने क्षेत्र में रख्खे बारीकी नजर।


टिप्पणियाँ