हम गरीबों की परेशानियों को भी सुना जाय?
(मामला लालगंज विकास खण्ड के क्षेत्र का)
अधिकारियों की लापरवाही से नहीं हुआ चकरोड पर मिटी का कार्य
संतोष कुमार
मिर्जापुर। लालगंज विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुलार के ग्राम बरकछ, सन्तोष व राधौ प्रमिला व उर्मिला एवम् समस्त ग्राम वासियों ने बताया कि हमारे गांव में घोरी नदी से भूपनरायण मौर्य के घर तक लगभग दूरी एक किलोमीटर तक चकरोड नहीं बनने से यहाँ के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है। यहाँ के डीएम एसडीएम व विडीयो को इस समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन अधिकारियों के द्वारा इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इन स्थान पर बिकंलांग महिलाओं ने पत्रकार पत्रकारों को जानकारी दी उन्होंने बताया कि हम बिकंलागो को अभी तक शौचालय व आवास व बिकंलाग पेंशन योजनाओं का लाभ भी नहीं मिला है। यहाँ की महिलाओं का स्वास्थ खराब होने पर घर से रोड तक जाने के लिए काफी डिक्कतो का सामना करना पड़ता हैं। यहॉ के ग्रामीण का कहना है कि हम गरीबों की परेशानियों को सुना जाय और उसपर अमल भी किया जाये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें