हड़ताल होने पर भी विद्युत आपूर्ति बाधित नही होगी -एस. डी. एम
रवि मौर्य
अयोध्या। सोहावल कल पाँच अक्टूबर से निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मियों के प्रस्तावित हड़ताल के परपेक्ष में एस.डी.एम सोहावल विजय कुमार मिश्र ने विद्युत उपकेंद्रों का दौरा कर व्यापक रणनीत बनाई। एस डी एम ने ट्रांसमिशन सेंटर विद्युत उप केंद्र सोहावल शहरी व ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र गोंडवा ड्योढ़ी आदि का निरीक्षण कर उपकेंद्रों पर तैनात रेगुलर व संविदाकर्मियों की सूची प्राप्त की विद्युत वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। हड़ताल की स्थित में वितरण व्यवस्था बाधित होने व उससे निपटने के बारे में जानकारी प्राप्त की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें