हाथरस प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग - कांग्रेस

कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी ने की हाथरस प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग


संजय मौर्य 


कानपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर हाथरस प्रकरण की जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से कराने की मांग की है जिसमें मुख्य रूप से हाथरस के पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने और प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग उठाई गई है।



ज्ञापन में कहा गया है जिस प्रकार से हाथरस की बेटी के साथ हुए दुराचार और उसकी निर्मम हत्या के बाद जो जिम्मेदारी हाथरस के जिला अधिकारी व पुलिस कप्तान को निभानी चाहिए थी उन्होंने वह ना निभाते हुए सिर्फ दिल्ली और प्रदेश की सरकार में बैठे भाजपा नेताओं के आदेशों का ही पालन करते रहे। यही वजह रही की घटना को दबाने और शव का अंतिम संस्कार रात के अंधेरे में करने से प्रदेश सरकार के ऊपर भी तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। 


पुलिस अफसरों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई परंतु हाथरस के जिला अधिकारी के खिलाफ अभी कोई भी एक्शन नहीं लिया गया, क्योंकि जिस हिसाब से जिलाधिकारी ने परिवार वालों को मीडिया के सामने कुछ ना बोलने की बात धमकी भरे अंदाज में कहीं उससे परिवार वाले भी डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं! जिलाधिकारी की ओर से यह विज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट ने प्राप्त कर लिया है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, पूर्व विधायक संजीव दरियावादी, विधायक सोहेल अंसारी, सुबोध बाजपाई, अंकित धनविक, नदीम सिद्दीकी, इमरान अंसारी, संदीप चौधरी आदि मौजूद थे!


टिप्पणियाँ