गुडंबा पुलिस भूमाफिया पर मेहरबान

वक़ार हुसैन


लखनऊ। जमीन कब्जा को लेकर लगातार देखने को मिल रही है घटनाएं। जमीन विवाद के चलते विपक्षी जान से मारने की दे रहे है धमकी। गुडंबा थाना क्षेत्र के भिटमऊ मजरा पैकरामऊ में रामू पुत्र मंगल प्रसाद की पुश्तैनी जमीन पर दबंग भानु प्रताप ने किया कब्जा। भूमाफिया भानु प्रताप पर पहले भी जमीनों के लेकर दर्ज है केस।



यहाँ पुस्तैनी कुए को सीमेंट के ढक्कन से बंद कर और मिट्टी से पाटकर जमीन पर किया गया कब्जा। वही पूरे गांव की सहमति से कुएं के ऊपर शिव मंदिर बनाने के लिए प्रधान के साथ अधिकारियों की हो चुकी है सहमति। गांव वालों और अधिकारियों की लिखित सहमति के बावजूद स्थानीय पुलिस आयी सामने।


यहाँ उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद भी स्थानीय पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्यवाही। दबंगों की मिलीभगत से उच्च अधिकारियों के आदेश पर भी मौके पर नहीं पहुंचे इंस्पेक्टर गुडंबा। गुडंबा इंस्पेक्टर नहीं मानते हैं उच्च अधिकारियों का आदेश बड़ी घटना होने का कर रहे हैं इंतजार।


 


टिप्पणियाँ