गोपीगंज में बने ओवरब्रिज का साइडर गिरने से मचा अफरा-तफरी, बाल बाल बचे...

अंकित पांडे 


भदोही। गोपीगंज नगर में एनएचआई द्वारा नगर बस स्टैंड गोपीगंज में जी टी रोड पर और ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है एनएचएआई द्वारा ओवरब्रिज में घोर लापरवाही बरती गई आज जीटी रोड बस अड्डे के पास ओवरब्रिज में लगे साइडर एक गिरी जिससे बाइक सवार बाल-बाल बचा है। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। आरोप है कि एनएचआई कर्मियों की लापरवाही की वजह से जो कार्य किया जा रहा है वह मानक के विपरीत किया जा रहा है जिसकी वजह से ओवर ब्रिज के साइडर गिरने से मची अफरा-तफरी बाल बाल बचे। ठेकेदारों की लापरवाही से किसी समय बड़ा हादसा हो सकता है जैसे कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अभी पूर्ण रूप से ओवरब्रिज चालू नहीं हुआ और साइडर जा गिरा।


जो लापरवाही को दर्शाता है शुक्र है आम लोगों का नीचे ना होने से बहुत बड़ा हादसा टल गया। इसमें एनएचआई अधिकारियों एवं कर्मियों की घोर लापरवाही उजागर हो गई है। जबकि कुछ महीनों पहले बहुत बड़ा हादसा वाराणसी के कैंट क्षेत्र में हुआ था जिसमें कई लोगों का मृत्यु कई लोग घायल हो गए थे। उस घटना से भी एनएचएआई अधिकारी सबक नहीं ले पाए किसी बड़ी घटना का इंतजार फिर किया जा रहा है नगरवासी लोगों ने एनएचएआई की लापरवाही की घोर निंदा कर रहे है।


टिप्पणियाँ