गंगा में डूबे तीन किशोर से मचा हड़कंप तलाश जारी?
प्रकाश शुक्ला
उन्नाव। गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के मदनी नगर के रहने वाले तीन किशोर भोर पहर घर से नमाज अता करने के लिए निकले, लेकिन नमाज अता करने के बाद तीनो आनंद घाट गंगातट पर नहाने पहुच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाम 4 बजे नहाने के दौरान गंगा में डूबे तीनो किशोर, देर शाम तक घर न पहुचने पर परिजनों के आसपास के लोगो ने दी सूचना।
गंगातट पर तीनों किशोरों के मिले कपड़े। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी जी, साथ मे गगां घाट कोतवाल। गोताखोरों के माध्यम से गंगा नदी में तलाश जारी रात 11 बजे तक नही मिले किशोर। रात तक हुई तलाश गंगा तट पर मिले है कुछ कपड़े।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें