गाय चराने निकले बालक की लाश खजूरी नदी में उतराई
शिव चरन बिंद
मिर्जापुर। जिले के पड़री थाना क्षेत्र के पेड़ा पुर चौकी के अंतर्गत दुबेपुर महेवा गांव के एक 10 वर्षीय बालक की लाश खजूरी नदी में उतराई हुई मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 17 अक्टूबर को दुबेपुर महेवा गांव बलराम यादव का बेटा शनिवार दोपहर गाय चराने खजूरी नदी की ओर निकला था।
जो देर शाम तक नहीं लौटा। जिसके बाद सूचना देने पर स्थानीय पुलिस द्वारा जाल डलवा कर कोशिश किया पर कुछ हाथ नहीं लगा थक हार कर रात बीतने का इंतजार हुआ और आज सुबह लगभग 7:00 बजे नदी में एक शव प्राप्त होने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को बाहर निकलवाया और शिनाख्त कराने पर शनिवार के रूप में पहचान हुई। समाचार लिखे जाने तक परिजन मौके पर मौजूद तथा पुलिस अपने विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें