गांधी जयंती के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन का होगा आयोजन....
संजय मौर्य
कानपुर | उप निदेशक खेल, मुद्रिका पाठक ने बताया है कि खेल निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में “राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयन्ती पर” Fit India Freedom Run क्षेत्रीय खेल कार्यालय, ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर द्वारा आयोजित की जा रही है। उक्त दौड़ दिनांक 02 अक्टूबर, 2020 को प्रातः 9ः00 बजे से ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। इच्छुक खिलाड़ी दिनांक 02 अक्टूबर, 2020 को प्रातः 8ः30 बजे क्षेत्रीय खेल कार्यालय, ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में सम्पर्क कर सकते हैं। भविष्य में खेलों में प्रतिभाग करने हेतु समस्त खिलाड़ी “खेलों इण्डिया एप” पर भी अपना रजिस्ट्रेशन आवश्य करायें। उन्होंने बताया है कि विभागीय प्रशिक्षकों (उपक्रीड़ाधिकारी) द्वारा अपने खेल से सम्बन्धित (बॉक्सिंग, फुटबाल एवं क्रिकेट) खेल का स्थानीय प्रशिक्षण शिविरो का संचालन आज से प्रारम्भ किया गया। उक्त खेल के प्रशिक्षण शिविरों का संचालन कोविड-19 महामारी की रोकथाम के दृष्टिगत प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी गाईड-लाइन्स तथा प्रशिक्षण शिविरों को संचालित किये जाने हेतु निर्धारित शर्तो एवं दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुये पूर्ण सतर्कता के साथ प्रशिक्षण शिविरों का संचालन किया जा रहा है। 10 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण नहीं दिया जायेगा। उन्होंने बताया है कि बॉक्सिंग, फुटबाल एवं क्रिकेट खेल में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु इच्छुक खिलाड़ी ग्रीन पार्क स्टेडियम के गेट नं0 2-ए पर प्रातः 6ः00 बजे श्री सुनील कुमार, उपक्रीड़ाधिकारी/बॉक्सिंग प्रशिक्षक, पुष्कर सिंह अधिकारी, उपक्रीड़ाधिकारी/फुटबाल प्रशिक्षक एवं अमित पाल, उपक्रीड़ाधिकारी/क्रिकेट प्रशिक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें