गांधी जयंती के अवसर पर चरखा बनाकर पेश की खिराजे अकीदत..

 देवेश मिश्रा


लखीमपुर खीरी। गांधी जयंती के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी अपनी तरह की कलाकारी अपनाई। किसी ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के चित्र पर फूलों का हार पहनाकर खिराजे-अकीदत पेश की तो किसी ने चरखा बनाकर बापू को याद किया।


इसी क्रम में हम आपको एक मासूम 'KG' के छात्र हैदर हुसैन खां पुत्र फैसल खां के बारे में बताते हैं जोकि सेंट डॉन वास्को कॉलेज लखीमपुर खीरी के छात्र हैं। हैदर कस्बा बर्बर खीरी के निवासी हैं। हैदर अभी नर्सरी के छात्र हैं। इन्होंने गांधी जयंती के अवसर पर चरखा बनाकर बापू को याद किया। हैदर हुसैन खां ने बताया,"महात्मा गांधी की छवि आमतौर पर एक धीर-गंभीर विचारक, आध्यात्मिक महापुरुष और एक कड़क अनुशासनप्रिय राजनेता की रही है। लेकिन उनकी विनोदप्रियता और हाजिरजवाबी का भी कोई जवाब नहीं था। इसलिए आज हम उनकी जयंती पर चरखा बनाकर बापू को याद कर रहे हैं"।


टिप्पणियाँ