दुर्गा पूजा, नवरात्र के मद्देनजर थाना परिसर औराई मे हुई शांति समिति की बैंठक...

अंकित पांडे 


औराई भदोही।। औराई में दुर्गा पूजा, नवरात्र पर्व, दिपावली,वरावफात, के मद्देनजर शांतिपूर्ण ढंग एवं कोविड 19 गाइड लाइन के अनुसार संपन्न कराएं जाने के लिए थाना कोतवाली औराई में सांप्रदायिक सदभाव की एक बैंठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता औराई एसडीएम चन्द्रशेखर,सीओ लेखराज सिंह, कोतवाल रामजी यादव ने कीया।


एसडीएम औराई चंन्द्रशेखर ने कहा कि कोविडन19 के गाइड लाइन का पालन करें वर्ना जिलाधिकारी के आदेश ही कोई जुलुस निकाला जा सकता है। रामलीला व दुर्गा पूजा के लिए जिलाधिकारी महोदय से अनुमति लेना पड़ेगा।सांप्रदायिक सद्भाव की बैंठक को संबोधित करते हुए एसडिएम ने कहा कि यह औराई क्षेत्र नगर गंगा जमुनी तहजीब का नगर है जिसकी मिसाल भदोही जनपद में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में भी देखी जाती है यहां धार्मिक पर्व पर जो सांप्रदायिक सदभाव देखने को मिलता है ऐसी मिसाल बहुत कम मिलती है। उन्होंने कहा कि औराई क्षेत्र वासियों को जब जब सांप्रदायिक सदभाव की परीक्षाओं से गुजारना पड़ा है उनका भाईचारा बरकरार रहा है उस पर वह खरे उतरे हैं यह सांप्रदायिक सद्भाव उन्हें विरासत में मिला है और विरासत में मिले हुए सद्भाव को सहेज कर रखना हमारी प्राथमिकता है। औराई क्षेत्र हिंदू-मुस्लिम एकता की परिचायक है यह एकता गंगा जमुनी सौहार्दपूर्ण वातावरण की परिचायक है। उन्होंने कहा नगरवासियों की जब जब सांप्रदायिक सौहार्द वातावरण की परीक्षाएं हुई है उसमें में वह खरे उतरे हैं यह सौहार्दपूर्ण वातावरण हमेशा बरकरार रहना चाहिए और हिंदू मुस्लिम एकता इसी प्रकार बनी रहे। बैठक में अजय मिश्रा दिनानाथपुर, रमेश मिश्रा, खमरिया चेयरमैन नंद कुमार मौर्य,भाजुयमो जिला मंत्री संदीप कुमार मौर्य,जय प्रकाश शुक्ल, चुनमुन गुप्ता, शिव प्रसाद,शिवा सेठ नगर व ग्रामिण क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहें।


टिप्पणियाँ