डॉक्टर से डेढ़ करोड़ रुपए फिरौती मांगने वाले गिरफ्तार

रवि मौर्य 


अयोध्या। सिंह इमेजिंग के डॉ अभिषेक सिंह से डेढ़ करोड़ रुपए रंगदारी मांगने का मामला। कोतवाली नगर पुलिस ने किया खुलासा। डायग्नोस्टिक सेंटर के ही कर्मचारी प्रेम चौहान ने की थी साजिश। अपने दोस्त प्रदुम्न चौहान से की थी सुरागरसी। प्रेम चौहान के कहने पर ही प्रदुम चौहान ने डॉक्टर को फोन करके मांगी थी डेढ़ करोड़ की रंगदारी।



रंगदारी न देने पर बेटे के अपहरण की दी थी धमकी। दोनों रहने वाले हैं बस्ती जनपद के। कोतवाली नगर क्षेत्र के ही देवकाली के पास से दोनो की हुई गिरफ्तारी। एक अदद तमंचा कारतूस व मोबाइल बरामद। डीआईजी, एसएसपी दीपक कुमार ने खुलासा करने वाली एसएचओ नीतीश श्रीवास्तव की टीम को 20 हज़ार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की।


टिप्पणियाँ