दो पक्षों के मध्य भूमि विवाद में चली लठी....
रवि मौर्य
अयोध्या | जनपद के थाना रौनाही क्षेत्र के ग्राम पूरे भग्गू का पुरवा मौजा किठावा में दो पक्षों के मध्य भूमि विवाद को लेकर 7 अक्टूबर की देर रात्रि दो पडोसी भोला सिंह और पूनम निषाद पत्नी स्व0 सूरज निषाद के बीच में आबादी की जमीन का विवाद था जिस पर न्यायालय द्वारा स्टे आर्डर दिया गया था उस जमीन पर दोनो पक्षो के बीच दरवाजा खोलने को लेकर विवाद हो गया था।जिस पर पुलिस द्वारा धारा 107/116/151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी थी, इसके बाद भी दोनो पक्षो ने देर रात 10 बजे दोनो पक्षो ने लाठी डण्डो से एक दूसरे पर हमला कर दिया।
सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल लोगो को पुलिस ने अस्पताल भेजा। जहां घायलो का इलाज चल रहा है सभी लोगो की स्थिति खतरे से बाहर है प्रकरण में पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई। मौके पर पीएसी, सिविल पुलिस तथा सादे वस्त्रो में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा सभी को हिदायत दिया गया है कि यह दो पडोसियों का आपसी जमीनी विवाद है जिस पर न्यायालय से स्टे है इसे किसी भी जातीय विवाद से जोडकर न देखा जाय। यदि कोई भडकाने का कार्य करेगा तो उसके विरुध्द सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी शान्ति व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद है ,कानून व्यवस्था की कोई समस्या नही है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें