दो गज की दूरी और मास्क भी है बहुत जरूरी...
प्रांजुल मिश्रा(शुभम)
कोरोना वायरस को अब हम लोग शायद भूल रहे है अब यह वायरस ठीक उसी प्रकार का अतिथि हो गया है जो आने के बाद जाने का नाम नही लेते,पर हम सभी को अभी भी सावधान रहने की बहुत जरूरत है, 17 नवंबर 2019 को जहां पहला मामला चीन में मिला था वहीं आज ताजा रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में 37,755,013 मामले मिल चुके है जिनमे 1,081,508 लोगो की मौत हो चुकी है । वहीं अगर भारत की बात करे तो यहां 7,120,538 मामले मिले है जिनमे 109,184 लोगो की मौत हो चुकी है पर 6,149,535 लोग सही होकर घर भी जा चुके है जो ये सिद्ध कर चुके है कि वायरस से डरना नही लड़ना है , पर भारत मे प्राप्त जानकारी तक 861,819 एक्टिव मामले है जो कि एक बड़ी संख्या है इसीलिए हम सब को अभी भी सावधान रहना होगा । इस महीने भारत मे औसतन हर दिन 64000 मामले आये है, सितंबर में औसतन प्रतिदिन 93000 मामले आये थे इसीलिए हम सभी को अभी भी दो गज की दूरी और मास्क भूलना नही है न ही बार बार अपनी नाक और आंख को छूना है, बार बार हाथ धोने की आदत को जारी रखना है । याद रखिये हमे डरना नही लड़ना है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें