धक्का मारकर वृद्ध का पैसों से भरा बैग ले भागे बदमाश....
रमेश कुमार
रोहनिया --राजातालाब स्थित ओरिएंटल बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे कर्मकांडी वृद्ध ब्राह्मण को धक्का मारकर पैसों से भरा बैग लेकर बदमाश भाग निकले। बदमाशों के धक्के से सड़क पर गिरे वृद्ध कर्मकांडी ब्राह्मण को करीब 10 मिनट बाद जब होश आया तो स्कूटी से पैसों से भरा बैग गायब पाकर उनके होश फक्ता हो गए। वृद्ध ब्राह्मण को सड़क पर गिरा देख आसपास के दुकानदारों ने उठाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश चंद्र पांडेय (65) 2 लाख रूपये अपने बैंक से निकालकर झोले में रखकर स्कूटी में टांग लिए और घर की ओर निकल पड़े। रमेश चंद्र पांडेय कर्मकांड का कार्य करते हैं वो अक्सर ही अस्वस्थ्य रहते हैं। वह रोहनिया के राजातालाब पुलिस चौकी अंतर्गत तहसील मोड़ पर पहुंचे ही थे कि पीड़ित को कोई पीछे से धक्का मरकर उनका पैसे से भरा बैग ले भागा। एसपी ग्रामीण मार्तण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जाँच शुरू कर दी गई है। बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। घटना को लूट मानकर जाँच की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें