धान खरीद कम होने से एसडीएम ने लगाई फटकार
एसडीएम ने किया धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण
नारायण मिश्रा
कानपुर (घाटमपुर)। भीतरगांव विकास खण्ड क्षेत्र के बिरसिंहपुर स्थित धान क्रय केंद्र पर मानक के अनुरूप धान खरीद नहीं हो पा रही है। जिसके चलते क्षेत्र के किसान परेशान होकर प्रतिदिन क्रय केंद्रों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। शिकायत मिलने के बाद एसडीएम नरवल ने सोमवार को बिरसिंहपुर स्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। एसडीएम नरवल रिजवाना शाहिद ने बताया कि भीतरगांव विकास खण्ड के बिरसिंहपुर खरीद केन्द्र में किसानों को गीला धान की बात कह लौटाये जाने की शिकायत मिल रही थीं।खरीद केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान मानक के अनुरूप धान खरीद नहीं होने पर केंद्र के कार्यवाहक प्रभारी को फटकार लगाई। साथ ही हिदायत दी कि यदि दोबारा शिकायत मिली तो उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। मौके पर मिले किसानों ने एसडीएम को बताया कि केंद्र पर लापरवाही हो रही है। सुखा कर लाये गये धान को भी गीला बताकर लौटाया जा रहा है। इसके चलते वह परेशान हैं तथा प्रतिदिन क्रय केन्द्र के चक्कर काटने को मजबूर हैं। केंद्र प्रभारी अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि गीला धान खरीदने की मनाही है। नमी मापक यंत्र से जांच की जाती है। जिसके चलते अधिक धान खरीद नहीं हो पाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें