देवरिया सदर विधानसभा के उप निर्वाचन की तैयारी
कोविड-19 के गाइडलाइनो का चुनाव में पालन -जिलाधिकारी
वशिष्ठ मौर्य
देवरिया। सदर विधान सभा उप निर्वाचन 2020 को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो से अवगत कराया तथा उसका पूरी तरह से पालन कराये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित कियें। उन्होने यह भी कहा कि प्रत्येक दशा में निष्पक्ष पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व कोविड सुरक्षा के साथ इस चुनाव को सम्पन्न कराया जाना है।
इसके लिये जो भी दिशा निर्देश है, उसका अनिवार्य रुप से पूरी तरह से पालन सुनिश्चित होना चाहिये। उन्होने इसके लिये जिला निर्वाचन अधिकारियों को अपने स्तर से सभी आवश्यक बिन्दुओं का प्रबंधन सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया।
चुनाव में सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण किये जाने का दिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र इस वीडियो कान्फ्रेसिंग में जुडे और अब तक की तैयारियों से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कोविड-19 के सुरक्षात्मक कार्यो के तहत बूथो से वेस्ट मैनेजमेंट कराये जाने के संबंध में अपने सुझाव/प्रस्ताव प्रस्तुत किये। निष्पक्ष चुनाव कराये जाने के संबंध में अवगत कराया कि एक-एक बिन्दुओं की आवश्यक प्रबंध किये गये है व अधिकारियों को चुनाव कार्य को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने यह भी कहा कि कोविड-19 के गाइडलाइनो का भी इस चुनाव में पालन कराया जायेगा, इसके लिये आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें