दलितों पर आज इतना अत्याचार अन्य किसी सरकार में नहीं?

संजय मौर्य 


कानपुर। समाजवादी पार्टी के (पूर्व मंत्री) एवं अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के (प्रदेश अध्यक्ष) व्यास गौड़ का कानपुर में प्रथम बार कानपुर नगर आगमन पर गंगा बैराज पुल पर माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया वहां से कानपुर ग्रामीण के जिला कार्यालय में माला पहनाकर बाबा साहब का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यालय में चुनाव के संबंध में चर्चा की गई। उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष व्यास गौड़ ने अपने समाज के लोगों से कहा कि भाजपा सरकार दलित विरोधी है। जितना अत्याचार दलितों पर हुआ है इतना अत्याचार अन्य किसी सरकार में नहीं हुआ।



प्रतिदिन दलितों पर होते हुए अत्याचार को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी को वोट करने की अपील की एवं जिला ग्रामीण के (अध्यक्ष) पैंथर शिव कुमार पासवान व जिलाध्यक्ष कानपुर नगर के राजेंद्र कुमार गौड़ प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारियों ने घाटमपुर विधानसभा के विभिन्न गांव में इंद्रजीत कोरी के लिए प्रचार कर के वोट मांगा। जिला ग्रामीण के (जिला उपाध्यक्ष) कपिल सोनकर, (जिला सचिव) प्रदीप वाल्मीकि, पदाधिकारी बालेन्द्र कमल, अनिल गोंड, अनिकेत गोंड, उमाशंकर वर्मा महेश बहेलिया कालीचरन सोनकर, राजकुमार निषाद, पवन आदर्श, आकाश पासवान, राहुल वर्मा, आशीष रावत, राहुल यादव, शिवम कश्यप, सतीश चौरसिया, प्रदीप वाल्मीकि, आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ