दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का हुआ ससम्मान सेवा सेवानिवृत्त कार्यक्रम...

मनोज मौर्य 


लखनऊ:- जल कल विभाग जोन-1 के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी श्री रामसूरत पान्डे जी के सेवानिवृत्त के उपलक्ष मे आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर सभी साथियों द्वारा माल्यार्पण करते हुये बहुत से उपहार देकर सम्मानित किया।


परंतु श्री पांडेय को शासन द्वारा शासनादेश होने के बावजूद 30 वर्ष की अनवरत सेवा होने के उपरांत भी नियमित नही किया इसकी पीड़ा हम सभी को रहेगी


शशि कुमार मिश्रा ने वार्ता में कहीं


कार्यक्रम का संचालन नगर निगम जलकल कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने किया कार्यकम में संघ के कोषाध्यक्ष सन्तोष कुमार श्रीवास्तव,पी यस यस श्री अनिल गुप्ता जी कैशियर आशुतोष गुप्ता देशराज सिह अमर सिंह यादव ,राम गोपाल शर्मा,रामभरोसे मिश्रा रुद्ल राजभर कम्प्यूटर आपरेटर श्री रामप्रकाश,शुभम राजीव कृपाशंकर रवि अमिताभ अवस्थी विमलेश श्रीवास्तव आदि सभी साथियों ने भाग लिया एवं श्री पाण्डेय जी के लिए सुखमय जीवन एवं स्वस्थ रहने की कामना की।यह है नगर निगम, जल कल प्रशासन व प्रदेश सरकार, शासन की नीति व कार्यप्रणाली। यह कर्मचारी दैनिक वेतन पर शासन के विनियमितीकरण आदेश दि.24फरवरी 2016 के क्रम मे दि.31 दिसम्बर 2001 तक कार्यरत रहते हुए, विनियमितीकरण न होने के अभाव में सेवा निवृत्त हो गया। वह प्रशासन व शासन बडे शर्म की बात है। संगठन की आज इस अवसर पर पुनः मांग है कि समय रहते ऐसे सभी कर्मचारी जो 31दिसम्बर 2001 तक सेवारत हैं, शासन के शासनादेश के अनुसार विनियमितीकरण की कार्यवाही तत्काल की जाय। इन्हीं सब मांगो को लेकर प्रदेश महासंघ दि.14 अक्तूबर से आन्दोलन करने जा रहा है।


टिप्पणियाँ