दहेज की बलि चढ़ी 22 वर्षीय अंजू कुमारी 

ससुराल वालों ने की नव विवाहिता 22 वर्षीय अंजू कुमारी के साथ की हैवानियत?


संतोष कुमार 


मिर्जापुर। लालगंज कोतवाली के अंतरगत अंजू कुमारी की शादी 3 वर्ष पहले सुनील कुमार पुत्र गुलाब ग्राम मेढरा थाना लालगंज, मिर्जापुर के साथ हुईदिनांक 11:10 2020 समय 5:00 लगभग अंजू कुमारी ने मां के पास फोन किया 22 वर्षीय अंजू कुमारी बोली हमें मार रहे हैं इतनी आवाज सुनाई दी।


दहेज के कारण अंजू कुमारी को आए दिन मारते-पीटते रहते थे। जबकि दहेज में तीन लाख नगद एक मोटर साइकिल और सोने की जंजीर सोने की अंगूठी दी गई थी। अन्य सभी सामान जरुरत के दिए गए थे फिर भी सुनील कुमार, गुलाब, सहदेव, अनिल कुमार, संजय, रविता देवी, राजबली यह सभी मिलकर मेरे पुत्री अंजू कुमारी की लाठी डंडे से मारे और उसके गुप्तांग में लाठी डाल दिए।


मुंह में कपड़ा डालकर जान से मार दिए। यह बात ग्राम बेलवनिया, कोरांव के निवासी मृतिका के चाचा दिनेश कुमार व उनकी माता और अन्य लोगों ने जानकारी दीउन्होंने बताया कि हम लोग कई बार फोन किया लेकिन कोई रिसीव नहीं हुआ इसके बाद हम लोग पूरा परिवार वहां आए तो बॉडी को यह लोग नहीं दिखाए फिर हम लोग पुलिस को फोन किए



पुलिस के आने पर बॉडी को दिखाएं तो लाश के रूप में मिली उसी समय पुलिस शव को कब्जे में लेकर लालगंज कोतवाली में भेजें और उसी समय अंजू के सास समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया अभी 4 लोग फरार हैं।


कोतवाली लालगंज में पुलिस पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई में जुट गई। लालगंज सीओ भानु प्रकाश सिंह पीड़ित परिवार को आश्वासन दिए कि जल्द से जल्द फरार व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।


 


टिप्पणियाँ