दबंगों ने जमीनी विवाद मे युवक को पेट्रोल से जलाया....

नारायण मिश्रा 


कानपुर(घाटमपुर)साढ़ थाना क्षेत्र के चिरली गाव में गाव के ही दबंग राजू सिंह ने होरी लाल दर्जी व उसकी पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर किया जलाने का प्रयास।दोनो झलसे।पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुच आग से झुलसी पत्नी का नाम शांता उम्र लगभग 45 पति होरीलाल दर्जी उम्र लगभग 50 वर्ष दोनो पक्षो में जमीन को लेकर काफी दिनों से झगङा चल रहा था दोनो के घर आसपास बिल्कुल बगल में है


आज भी जमीन को लेकर लगभग 7 बजे झगड़ा हुआ था तो गांव का राजू सिंह ने पेट्रौल डालकर दम्पति को आग के हवाले करके भाग गया पुलिस ने राजू सिंह की पत्नी को हिरासत में ले लिया मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद झुलसे दम्पति को विधनू अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने कानपुर रिफर कर दिया।


टिप्पणियाँ