दबंगों द्वारा उखाड़े गए 300 पौधे
संतोष कुमार
मिर्जापुर। चौकी बेलन बरौंधा क्षेत्र के दीघुली गांव के निवासी ने लालगंज तहसील परिसर में राम लखन पाल निवासी एक भेंटवार्ता में बताया कि जहां मैं अपने निजी जमीन में 300 पौध रोपण करवाया था। जिसमें सागवान आम अमरूद प्रजाति के पौधे रहे लेकिन बीपक्षी नागेश्वर पाल व राजेश पाल दबंगई द्वारा हमारा 300 पौधे उखाड़ कर फेंक दिए।
और हमारी जमीन पर दबंगई से कब्जा कर रहे हैं। बरौंधा रिपोर्टिंग चौकी मे रिपोर्ट किए लेकिन सुनवाई ना होने के कारण लालगंज तहसीलदार को प्रार्थना पत्र दिए। बरौंधा चौकी को निर्देशित किए की मौके पर जाकर जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें