चोरी करती दो महिलाओं व एक पुरूष को किया पुलिस के हवाले

अंकित पांडे 


गोपीगंज। कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी के बगल एक सराफा की दुकान पर चोरी करते हुए दो महिलाओं सहित एक पुरुष को पीली धातु दो जोड़ी झाला सहित पुलिस के हवाले किया। सायंकाल पांच बजे के लगभग दो महिला एक पुरुष के साथ सर्राफा की दुकान पर चढ़ी और दुकानदार से झाला दिखाने को बोला दुकानदार उनको झाला देखने के लिए दिया उसके पश्चात इसी दौरान उन महिलाओं ने झाले को बदलकर नकली झाला दुकानदार को वापस किया।


दुकानदार ने शक के आधार पर उन महिलाओं से अपनी दी हुई झाले को वापस करने को बोला तो वह झगड़ पड़ी दुकान पर बैठी दुकानदार की पत्नी व मां ने जब इनकी तलाशी लिया उनके पास से असली झाला बरामद हुआ पुलिस को सूचना दी गई।


मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज दयाशंकर ओझा ने पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की बात को स्वीकार किया और झाला को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने दोनों महिलाओं वह पुलिस के विरुद्ध चोरी वह बरामदगी का मुकदमा कायम कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।


टिप्पणियाँ