चौपाल लगाकर विधायक ने सुनी समायाएँ....

नारायण मिश्रा 


कानपुर(घाटमपुर)बिठूर विधायक अभिजीत सिंह साँगा ने आज भीतरगांव ब्लाक में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी । विधायक अभिजीत सिंह साँगा ने भीतरगांव ब्लाक के बिरसिंहपुर और साढ़ में चौपाल लगाकर लोगो की समस्याएं सुनी चौपाल के दौरान भेलसा के शिवप्रकाश शुक्ला ने आवास सूची में नाम ना होने की समस्या बताई तो विधायक ने बीडीओ से बात कर के आवास सूची में नाम दर्ज करवाने की बात कही । साढ़ में लोगो ने विधायक को बिजली के जर्जर तारो के बारे में अवगत कराया जिस पर विधायक साँगा ने आश्वाशन दिया की जल्द ही जर्जर तार हटाकर नई एबीसी केबल डलवाई जाएगी


अंत मे क्षेत्र वाशियो ने रमईपुर से साढ़ होते हुए जहानाबाद रोड का चौड़ीकरण का कार्य पास कराने पर विधायक का माल्यार्पण कर धन्यवाद दिया।इस अवशर पर अनिल दीक्षित,डॉ श्रीकांत त्रिपाठी,गोपाल पाण्डेय, मोनू अवस्थी,मनोज मिश्रा,लल्ला सिंह,जय प्रकाश सिंह,लालू सोनकर,मोनू अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ