चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करेंगे स्थानीय निकाय कर्मचारी -शशि कुमार मिश्र
स्थानीय निकाय कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान न होने पर व्यापी आन्दोलन
मनोज मौर्य
लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर प्रदेश का निकाय कर्मचारी 14 अक्तूबर को अपने प्रथम चरण के आन्दोलन के बाद पुनः 28 अक्तूबर को द्वितीय चरण का आन्दोलन करने जा रहा है। आन्दोलन का कारण महासंघ अपने प्रान्तीय अधिवेशन 7-8 नवम्बर 2019 को अधिवेशन में उपस्थित प्रदेश सरकार के मंत्री गण, नगर विकास विभाग को 30 सूत्रीय मांग पत्र देकर समय रहते समाधान कराने का अनुरोध किया गया था।
आज तक लम्बित समस्याओं के समाधान हेतु विभाग द्वारा न ही कोई बैठक की गयी और न ही पूर्व बैठक 20 फरवरी 2019 पर कोई निर्णय ही लिया गया जबकि इस सम्बंध में अपर मुख्य सचिव कार्मिक द्वारा दि.1 मार्च 19 की बैठक में नगर विकास विभाग को निर्देशित भी किया गया, वहीं लम्बित मांगों के समाधान हेतु रक्षा मंत्री द्वारा भी 5 सितम्बर 19 को प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर समाधान हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही महासंघ द्वारा इन्हीं समस्याओं के समाधान हेतु प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री नगर विकास मंत्री के संज्ञान हेतु कई पत्र दिए। इस पर प्रधानमंत्री जी के कार्यालय से 29 अगस्त 20 को पत्र भेज कर समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया गया।
इन सब परिस्थितियो मे समस्याओं के समाधान न होने की दशा में इन्डियन पब्लिक सर्विस इम्पलाइज फेडरेशन आल इंडिया के आवाहन पर 14 अक्तूबर को स्थानीय निकाय का कर्मचारी देश व्यापी आन्दोलन में भागीदारी कर अग्रिम आन्दोलन हेतु 1 अक्टूबर 2020 19 अक्तूबर 2020 को प्रदेश सरकार व शासन को आन्दोलन की नोटिस भेज कर पूरे प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करने की घोषणा कर आन्दोलित है। जिसके क्रम मे द्वितीय चरण में 28 अक्तूबर को पुनः प्रदेश की सभी इकाइयों पर धरना प्रदर्शन कर ध्यानाकर्षण कराएगा, साथ ही 17 नवम्बर 20 व 2 दिसम्बर 20 को अगामी घोषित आन्दोलन को पूरी ताकत के साथ सफल बनाएगा। महासंघ द्वारा पुनः एक बार मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर शिष्टाचार भेंट कर निकाय कर्मचारियों की पीडा से अवगत कराने एवं हस्तक्षेप करने हेतु समय भी मांगा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें