बिना मास्क व साईनटर्जर के अगर दुकानदार मिला तो सख्त कार्रवाई
कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ
धीरज तिवारी
उन्नाव। शहर में शराब दुकान का निरीक्षण आभियान में बिना मास्क व साईनटर्जर के अगर दुकानदार मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो लोग दुकान से हट कर रोड पर शराब पी रहे लोगो को अंदर पीने को कहाँ। हर शराब दुकानों पर जाकर जानकारी कराते हुए कहाँ कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है।
जिससे कोई भी अनदेखा ना करें साथ ही मास्क का प्रयोग लगातार करते रहे सदर कोतवाल प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में रहा चेकिंग अभियान में अस्पताल चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने अस्पताल चौकी के क्षेत्र में आने वाली शराब दुकानों का निरीक्षण किया साथ ही ठेके के बाहर खड़ी गाड़ियों को किनारे करवाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें