बिना मास्क बिना हेलमेट तेज गति से फर्राटा भरते वाहनों का किया चालान:-धनंजय सिंह

मनोज मौर्य 


लखनऊ:-कमिश्नर सुजीत पांडेय के आदेशो पर काम कर रही लखनऊ पुलिस पूरी तरह सतर्क लखनऊ पुलिस ने चलाया आपरेशन आल आउट शहर के सभी थाना क्षेत्रों में चलाया गया आपरेशन आल आउट थाना तालकटोरा थाना प्रभारी धनंजय सिंह के नेतृत्व में पालतिराहा चौकी पर चला सघन चेकिंग अभियान


एस आई ,अनिल सिंह कुशवाहा एस आई, मानवेंद्र सिंह,अपने पुलिस बल के साथ बैरिकेटिंग पर है डटे, बिना मास्क , बिना हेलमेट, तेज गति से फर्राटा भरते वाहनों का किया चालान , सूत्रों की माने तो इस आपरेशन आल आउट में पुलिस को एक सफेद अपाची गाड़ी की तलाश भी है जो कि किसी घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई है !


टिप्पणियाँ