बिना लाइसेंस के पटाखे बनाते हुए गिरफ्तार.....
अशोक जयसवाल
तिलोई | अमेठी थाना मोहनगंज के ग्राम सभा कमई मे बगैर लाईसेंस बना रहे पटाका और भारी मात्रा मे बारुद सहित कर रगे बाप बेटे को गिरफ्तार कर थाना मोहनगंज ले आई है बताते चले कि काफी दिनो से अबैध रुप से पटाका बना बना कर क्षेत्र के बिभिन्न क्षेत्रो के साथ अन्य पडोसी जिलो मे सप्लाई का कार्य सिराज अहमद, तथा उन्के पुत्र मुमताज अहमद करते थे आज थाना मोहनगंज की पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अबैध रुप से पटाको का निर्माण जारी है पुलिस घेरा बन्दी कर दिन मे लगभग बारह बजे सिराज अहमद के घर पर छापा मारा जहां अबैध पटाका का निर्माण कर रहे लगभग आधा दर्जन लोगो मे से दो लोगो को पकड़ लिया बाकी लोग घटना स्थल से फरार हो गये इस सम्बन्ध मे थानाधयक्ष बिश्वनाथ यादव ने बताया बरामद समानो की जाच की जा रही है गिरफ्तार लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें