बिजली कटौती से मंत्री जी के क्षेत्र की जनता हुई नराज...
वशिष्ठ मौर्य
सुबह से बिजली न आने से बढ़ी मुश्किले
जनपद | देवरिया के ब्लाक पथरदेवा थाना क्षेत्र बघौचघाट पकहा में बिजली की कटौती से अब जनता तंग आ गई है। मंत्री जी से गुहार लगाने पर मजबूर हो रही है। वही इस प्रकार के बिजली कटौती से जनता अब अपने को पीड़ित महसूस कर रही है। अब तक किसी अधिकारी की नजर नही पड़ने से रात्रि में ही प्रदर्शन की बात सुरु कर दी है। बतादे की बिजली के कटौती के प्रति गांव- गांव प्रदर्शन की चर्चा तेजी से सुरु हो गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें