भ्रष्टाचार का केंद्र सीहमऊ मोलनापुर का ग्राम पंचायत भवन

सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का*


प्रधान पति के स्वयं के भट्टे के पीले ईंट से बना ग्राम पंचायत भवन..?


राम कुशल मौर्य 


अंबेडकर नगर | केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार में अपराध, भ्रष्टाचार, बलात्कार, महंगाई, बेरोजगारी, गुंडागर्दी जैसे अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुई है व निरंकुश लगभग सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपनी मनमानी व भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। देश व प्रदेश की योगी सरकार विकास के नाम पर सिर्फ जिले, तहसीलों,सड़कों व राष्ट्रीय धरोहरों के नाम बदलने को ही विकास बता कर आम जनता को गुमराह कर रही है एक ओर जहां सरकार ने विकास का वादा करके सिर्फ देश के युवाओं व किसानों को धोखा दिया। सरकार की गलत नीतियों के चलते देश व प्रदेश के विकास की जगह पूरी तरह से विनाश की स्थिति पैदा हो गई है संवाददाता को ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर विकासखंड के सीहमऊ मोलनापुर का ग्राम पंचायत भवन में हो रहे निर्माण में दोयम और पीले एक का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है वहां पर मौजूद राज में स्त्रियों द्वारा बताया गया के पंचायत भवन में मानक के अनुरूप सामान नहीं लगाया जा रहा है सेक्रेटरी से संपर्क करने के पश्चात उनके द्वारा यह बताया गया कि हमारे द्वारा कभी कभी कार्यों की जांच की जाती है परंतु प्रश्न उठता है की जांच करने के पश्चात भी पंचायत भवन के निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य क्यों नहीं किया जा रहा है। जबकि ग्राम पंचायत भवन का निर्माण ठेकेदारी प्रक्रिया पर की जा रही है मजदूरों ने आरोप लगाया प्रधान द्वारा इनके किए गए कार्यों का लेखा-जोखा जॉब कार्ड पर नहीं चढ़ाया जाता ।ग्राम सभा के विकास के लिए शासन से स्वीकृत हुआ। लेकिन कागजों पर विकास का नक्शा बनाकर विकास के लिए आया सारा रुपया ब्लॉक के अधिकारियों व प्रधान सब हजम कर रहे हैं सीहमऊ मोलनापुर ग्राम प्रधान मायादेवी हैं लेकिन सारा काम उनके पति/प्रधान पति फूलचंद द्वारा किया जा रहा है यहां तक की सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बैंकों में भी प्रधान पति फूलचंद की साइन से ही पैसा निकल रहा है फिर भी पीले हीट और बालों से बन रहे ग्राम पंचायत भवन भ्रष्टाचार की भेंट में डूबा हुआ है अब उसी के बगल सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण होने जा रहा है जिसने भी साला पीड़ा हीटर दोयम दर्जे का इंटर अपने ही बच्चे से मंगाया जा रहा है जिसकी पकाई गन्ना मिल के राख और निकली हुई मही के द्वारा पकाया जाता है जिससे ईंट मजबूत ना होकर दोयम दर्जे और पीला पीला घटिया ईंटों का प्रयोग प्रधान पति फूलचंद द्वारा किया जा रहा है और आगे भी करते रहेंगे सेक्रेटरी आदित्यनाथ सिंह द्वारा हस्तक्षेप की अब जरूरत है इसमें एडीओ. और डीपीआरओ को भी समय-समय पर ग्राम पंचायत भवनों का मुआयना करना चाहिए जिससे ग्राम पंचायत भवन का निर्माण अच्छी तरह हो सके


टिप्पणियाँ