भूमि विवाद में हुई मृत्यु में सपा कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया...

रवि मौर्य 


अयोध्या | भग्गू का पुरवा में हुए जमीनी विवाद के बाद इस मामले में घायल झगरू निषाद की आज जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।


इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने के लिए पूरा जोर लगाने का आश्वासन भी दिया। आज पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि जिले में अराजकता का आलम यह है कि दबंग कहीं भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे देते हैं और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता है। उन्होंने कहा कि झगरू निषाद हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही सामने आई है ऐसे में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवार को 25लाख रुपए का मुआवजा तत्काल दिया जाए। पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने इस मौके पर कहा कि झगरू निषाद की हत्या से क्षेत्र में रोष व्याप्त है,उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्यवाही की होती तो यह हत्याकांड ना होता।उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में शामिल दोषियों पर पहले भी पुलिस कार्यवाही करने से कतराती रही और हल्के मामलों में उसे छोड़ दिया जिसके बाद इस बड़े घटना को अंजाम दिया गया। श्री यादव ने मांग किया कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजे की धनराशि सरकार प्रदान करें इसके साथ ही इस मामले में जो कोई भी शामिल है उन दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने इस मौके पर कहा कि जिले में अराजकता का माहौल कायम है,पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से कोसों दूर है ऐसे में यह क्षेत्र अपराधियों का अड्डा जैसा बनता जा रहा है। परिजनों से मिलने वालों में जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव अनिल यादव बबलू जय सिंह यादव त्रिभुवन प्रजापति अशोक वर्मा आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ