भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण के साथ दो गिरफ्तार

प्रमुख संवाददाता 


अयोध्या। जनपद में कुटीर उद्योग का रूप ले रही है अवैध शराब की फैक्ट्रीयां। तारुन थाने की पुलिस में बल्ली कृपालपुर में पकड़ी अवैध शराब की फैक्ट्री।



दो तस्कर गिरफ्तार। मौके से 50 लीटर स्प्रिट, सरकारी देसी शराब की 287 पुरानी सीसी, ऑरेंज नाम से देशी शराब के 609 रैपर, 558 नए ढक्कन, 3291 होलोग्राम, 20 लीटर सफेद तरल पदार्थ, दो प्लास्टिक की पाइप, 2 सूजा, दो पुराने टूथ ब्रश, 10 लीटर कच्ची शराब व बाइक बरामद।


टिप्पणियाँ