भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने खागा तहसील गेट के सामने योगी मोदी का फूंका पुतला...

बच्छराज सिंह मौर्य 


फतेहपुर खागा | भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय आवाहन पर ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने हाथरस वबलरामपुर की बेटियों को न्याय दिलाने एवं योगी के त्यागपत्र मांग को लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर के मौके पर डाक बंगला खागा के पास गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन वह तहसील गेट के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया।


प्रदेश में हो रहे जघन्य अपराधोपर आक्रोश व्यक्त करहाथरस की पीड़िता की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया प्रशासन ने अमानवीय तरीके से शव को रात में जला दिया परिवार को अंतिम दर्शन तक नहीं करने दिया ना कोई मौजूद रहा वामपंथी दाल स्टूडेंट फेडरेशन मांग करते हैं फास्ट ट्रेक कोर्ट मे मुकदमा चलाकर सहीपैरवी करके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए तथा वहां पर दोषी अधिकारियों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कारवाई की जाए इस प्रदर्शन में राज्य कार्यकारिणी सदस्य मोतीलाल एडवोकेट ज्ञानेंद्र सिंह एडवोकेट छोटेलाल राधारमण पांडे प्रभाकर पांडे राम सजीवन सुमन सिंह चौहान कामता प्रसाद जगदेव जगन्नाथ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला महामंत्री रणवेंद्रहेगडे आदि लोग उपस्थित थे


टिप्पणियाँ