बेटियों की पढ़ाई के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा मैकेनिक
जी तोड़ मेहनत करके ही किसी तरह चलता है फरीद मैकेनिक का परिवार
मो. नासिर
लखनऊ। आपको बता दें लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में रहने वाले फरीद मकैनिक की सात बेटियां हैं जिनका पालन पोषण 14 घंटे काम करके ही कर पा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक फरीद मैकेनिक के वालिद सात साल पहले ही गुजर गए हैं। मां भी बीमार रहती है जिसकी दवा का खर्च और बेटियों की पढ़ाई का खर्च वह मकैनिक का काम करके ही किसी तरह पूरा कर पा रहे हैं।
फरीद मकैनिक का कहना है अपने परिवार को चलाने के लिए सुबह दुकान पर आ जाता हूं और देर रात तक काम करता हूँ। बेटियों की शादी जो करनी है। बेटियों की पढ़ाई के लिए सरकार की मदद लेने की कोशिश की लेकिन सरकार के द्वारा कोई मदद नहीं मिली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें