बीमारी से परेशान युवक ने की आत्महत्या
नारायण मिश्रा
कानपुर (घाटमपुर)। भीतरगांव चौकी क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी चौकीदार मोती धानुक का 45 वर्षीय पुत्र मनोहर धानुक जो कि कई बर्षों से बीमार रहता था शनिवार की सुबह घर से गायब हो गया था। परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां पर जानकारी किया था। वही रविवार की शाम लगभग 5 बजे के लालपुर सिरोह तिराहे पर स्थित बम्बे के पुल के नीचे शव मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करके पंचनामा करके पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
मृतक की पत्नी बीते दस वर्षों पहले किसी युवक के साथ प्रेमप्रसंग के चलते चली गई थी। तब से मृतक युवक शराब का लती भी हो गया था मृतक का एक 17 वर्षिय पुत्र संजू है जो कि चौकीदार मोती के साथ रहता है। भीतरगांव चौकी प्रभारी राजेश बाजपेयी ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है रिपोर्ट आने पर जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें