बैसवारा मे हुआ सम्मान समारोह...

धीरज तिवारी 


उन्नाव | बैसवारा की पवित्र धरती पर हिन्दी साहित्य के स्वर्णिम युग के विशिष्ट नायक पूज्य प्रताप नारायण जी मिश्रा [जननृछछ[भारतेन्दु मंडल|भारतेन्दु मण्डल]] के प्रमुख लेखक, कवि और पत्रकार थे। वह भारतेंदु निर्मित एवं प्रेरित हिंदी लेखकों की सेना के महारथी, उनके आदर्शो के अनुगामी और आधुनिक हिंदी भाषा तथा साहित्य के निर्माणक्रम में उनके सहयोगी थे। भारतेंदु पर उनकी अनन्य श्रद्धा थी, वह अपने आप को उनका शिष्य कहते तथा देवता की भाँति उनका स्मरण करते थे।



भारतेंदु जैसी रचनाशैली, विषयवस्तु और भाषागत विशेषताओं के कारण मिश्र जी "प्रति-भारतेंदु" और "द्वितीय हरिश्चंद्र" कहे जाने लगे थे।,,,,अनुकरणीय है उनका स्वभाव व अद्भुत लेखन क्षमता के धनी परमश्रद्धेय के जन्मदिन के अवसर पर ग्राम बेथर थाना अचलगंज जनपद उन्नाव में हाल में ही आयोजित जन्मदिन समारोह में सम्मिलित हो गौरव की अद्भुत अनुभूति हुई,कार्यक्रम के आयोजक भैया शिव सहाय मिश्रा,हरि सहाय मिश्रा.. मदन जी,सतीश पांडेय जी,,रवि सहाय मदन जी,आदि सभी का कोटिशःआभार ,,साथ ही उक्त अवसर पर सदर विधायक भैया पंकज गुप्ता जी,सफीपुर विधायक भैया बम्बालाल जी,के डी त्रिवेदी जी,सोनी शुक्ल जी,प्राचीन्द्र जी,सुरेश मिश्रा जी,सहित जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवी कवियों से भेट कर उनके विचारों को ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जो कि अति उत्कृष्ट रहा।


टिप्पणियाँ