बाइक सवार बदमाशों ने ईट भठ्ठा मजदूरों को चाकू से मारा
ईट भठ्ठा मजदूरों को मारा चाकू, मौके पर मजदूर की मौत
वशिष्ठ मौर्य
देवरिया। बाइक सवार बदमाशों ने ईट भठ्ठा मजदूरों को मारा चाकू, मौके पर मजदूर की मौत सोंहुला रामनगर गांव के चेतक ईट भठ्ठा पर हुई घटना, भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के सोंहुला रामनगर गांव में एक ईट भठ्ठे पर काम कर रहे मजदूर की बदमाशो ने शराब न देने पर दिन में ही कर दी हत्या मृतक बिहार के चौपारण जिला का निवासी है आपको बताते चले की तरकुलवा थाना के सोंहुला रामनगर स्थित चेतक मार्का ईट भठ्ठे पर रविवार की शाम को बाइक सवार तीन बदमाश पहुचें।
बदमाशों ने मजदूरों से शराब की मांग करने लगें। मजदूर अमरनाथ ने बताया कि शराब नही है। इसी बात पर बदमाश जबरदस्ती करने लगें। जब मजदूर अमरनाथ ने विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। वह मौके पर ही गिर कर तड़पने लगा। घटना को देख कर दूसरा मजदूर राकेश पहुचा तो उसे भी चाकू मार कर घायल कर दिया।तीसरा मजदूर मनोज बचाने के लिए दौडा तो उसे भी बदमाशों ने अपना शिकार बना दिया उसे भी चाकू मार कर घायल कर दिया।
ईट भठ्ठे के मजदूर महिलाओं ने शोर मचाया। शोर सुनकर आस पास के लोग पहुचकर बदमाशों को दौड़ा लिया। एक बाइक लेकर भाग निकला। दूसरा धान के खेत की रास्ते भाग गया। तीसरे को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सूचना पाकर पहुँची पुलिस घायलों को सीएचसी पर भेजवाया। जहाँ पश्चिमी चंपारण के पचरुखा थाना क्षेत्र के पचरुखा अंचल निवासी अमरनाथ पुत्र मोहन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों में बिहार के हगडइया थाना बाल्मिकीनगर निवासी मनोज राम व बगहा निवासी राकेश शामिल हैं। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बदमाशों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं शेष की तलाश जारी हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें