बालिकाओ के पोषण व सुरक्षा पर ई -संगोष्ठी का आयोजन
छात्राओ को आत्मनिर्भर एवं संबल स्वयं बने मामला
डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर। सरकार के शासन द्वारा निर्देशित "मिशन शक्ति" कार्यक्रम के तीसरे दिन एनएसएस, एनसीसी, रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान में बालिकाओ के पोषण व सुरक्षा विषय पर ई संगोष्ठी व पोस्टर शलोंगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ उपेन्द्र सिंह समन्वयक रा से यो प्रो राजेद्र सिंह (रज्जू भइया) विश्विद्यालय रहे।
मुख्य वक्ता डॉ रफत अनीस असिस्टेंट प्रोफेसर होम साइंस राजकीय महाविद्यालय नैनी प्रयागराज ने महिलाओ व वालिकाओ के खान पान पोषण व स्वास्थ पर पड़ने वाले उसके प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अपर्णा मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया व छात्राओ को आत्मनिर्भर बनने एवं स्वयं का संबल बनने की बात कही कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी डॉ अजय ने मुख्य वक्ता का परिचय एन एस एस प्रभारी डॉ रेखा वर्मा ने व धन्यवाद डॉ० लक्ष्मीना भारती ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के साथ साथ फतेहपुर जनपद के सभी महाविद्यालय के प्राध्यापकगण व छात्र छात्राएं जुड़े।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें