बाल भवन में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

संजय मौर्य 


कानपुर। मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर व पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल तहसील सदर के अन्तर्गत बाल भवन में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित हुए। सम्पूर्ण समाधान दिव में मण्डलायुक्त ने जन समस्याओं को सुनते हुये अधिकारियों को समयबद्वता एवं गुणवत्ता के साथ जन शिकायतों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये।



उन्होंने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों समस्याओं को समयबद्वता के साथ अधिकारी शिकायतों में रूचि लेकर के निस्तारण करना सुनिश्चित करें, इसके साथ ही उन्होंने स्वयं कई फरियादियों की शिकायतें सुनी व संबंधित अधिकारियों को समय के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज कुल 154 प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किये गये, जिनमें पुलिस, राजस्व, विद्युत, नगर निगम, केडीए, आपूर्ति, विकास आदि विभागांे से संबंधित प्रकरण थे। मंडलायुक्त द्वारा जानकारी प्राप्त करने पर उपजिलाधिकारी सदर द्वारा अवगत कराया गया कि पिछले तहसील दिवस दिनांक 18 सितम्बर, 2020 में कुल 81 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए थे, जिनका निस्तारण किया जा चुका है।


मंडलायुक्त द्वारा कुल निस्तारित किये गये प्रार्थनापत्रों में रैण्डम आधार पर 10 प्रार्थनापत्र चयनित किये गये और कहा गया कि इन प्रार्थनापत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच मण्डलीय अधिकारी द्वारा कराई जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शासन द्वारा निर्धारित एसओपी/गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था और हैण्ड सेनेटाइजर व थर्मल स्कैनिंग की समुसचित व्यवस्था पाई गई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई0जी0 मोहित अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सदर, वरुण पाण्डेय, तहसीलदार सहित केडीए, नगर निगम एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।


टिप्पणियाँ