बाकर गंज बाजार के अंदर चौकी के सामने लगी भीषड़ आग.....
संजय मौर्य
कानपुर | बाकर गंज बाजार के अंदर चौकी के सामने लगी भीषड़ आग। बाकरगंज बाजार के अंदर करीब रात में 2 बजे आग लग गयी जिससे वहाँ की कई दुकानें पूरी तरह से आग की चपेट में आ गयी।
दुकानदारो का काफी सामान जल के खाक हो गया मौके पर पहुची पुलिस फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ी जिससे वहाँ के लोगो व दुकानदारों ने मिल कर घण्टो की मसक्कत्त के बाद आग पर काबू पाया। बाजार के कई दुकानदारो का कहना यहाँ बाजार में हर 3/4 साल में इसी तरह आग जरूर लगती है। त्योहार आने के समय पर ये आग हर बार कैसे लगती है इसका पता नही चल पाता।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें