अवैध डग्गामार बस स्टैण्ड पर छापा कई बसें सीज़...
मनोज मौर्य
लखनऊ | डी सी पी पूर्वी चारू निगम व ए सी पी विभूति खण्ड स्वतंत्र कुमार सिंह के दिशा निर्देश में इंस्पेक्टर विभूति खण्ड की अगुआई में टीम गठित कर वेब चौकी इंचार्ज के साथ 2 दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ बाँस मंडी में चल रहे अवैध डग्गामार बस स्टैण्ड पर छापा मारकर कई बसें सीज़ की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें