अपराधी अपराध करने से नहीं आ रहे है बाज
...यूपी पुलिस अपराध को कम करने के लिए एंडी से चोटी तक का जोर क्यों न लगा रही हो..
लेकिन फिर भी अपराधी अपराध करने से नहीं आ रहे है बाज..
मैनपुरी। आधा दर्जन से अधिक महिलाओं की कर चुका है रेप के बाद हत्या कातिल महिलाओं को बनाता था निशाना। यूपी के मैनपुरी में एक ऐसा कातिल चेहरा सामने आया जो महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर रेप वह लूट के बाद उतार देता है मौत के घाट। अब तक लगभग आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को दे चुका है अंजाम पूरा मामला जनपद मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ नद्दी का है। जहां पर एक ऐसा हैवान देखने को मिला जो महिलाओं को झांसा देकर उन्हें बेरहमी से मौत के घाट उतार देता है। साक्ष्य मिटाने के लिए शरीर के कई टुकड़े कर जमीन में दफन कर देता है। लेकिन कहते है न कि ऊपर बाले के यहां देर है अंधेर नहीं। आज उसके के भी पाप का घड़ा भर गया और आरोपी पुलिस के हत्ते चढ़ गया।
पुलिस ने मामा और भांजे को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जनपद इटावा के भरथना के ग्राम टोडरपुर निवासी मिथलेश कुमार पुत्र रामसनेही ने थाने में तहरीर दी कि उसकी भाभी पूती देवी पत्नी स्व0 दिलशाराम निवासी मौहल्ला कृष्णा नगर भरथना को दिनांक 19 सितंबर को फोन कॉल आता है। जिसमे फोन पर बात कर रहा युवक अपने आप को विकास भवन का बाबू सर्वेश कुमार बताता है कहकर बात करता है। और महिला से 4 हजार रुपये उसके कागजात मांगता और कहता है कि उसे आवास दिलाया जाएगा। जिसके अनुसार पूती देवी रुपये और कागजात लेकर सर्वेश कुमार पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम बरुआ नद्दी किशनी मैनपुरी व संतोष कुमार पुत्र साहब सिंह निवासी नगला परसादी विधूना औरैया के साथ 20 सितंबर को चली जाती है। जिसका कोई पता नहीं चलता।
इस संबंध में भरथना थाने में गुमसुदगी दर्ज कराई जाती है। इसी दौरान 9 अक्टूबर की रात ग्राम बरूआ नद्दी में एक नर मुंड मिलता है। जिसकी सिनाख्यात पूती देवी के रूप में होती है। इस संबंध में उक्त दोनों अभियुक्तों के खिलाफ किशनी थाने में मुकदमा दर्ज किया जाता है। वहीं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने सर्विलांस सहित पांच टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दे दिए विगत 26 अक्टूबर को मुखबिर द्वारा पुलिस को दोनों आरोपियों के गाँव मे मिलने की सूचना मिलती है।
पुलिस गाँव मे दविस देकर मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है। गिरफ्तारी में पूंछतांछ पर आरोपी सर्वेश बताता है कि पूती देवी रिश्ते में उसकी चाची लगती है। 6 वर्ष पूर्व उसके पति की मौत हो चुकी है तीन बच्चे है। और सर्वेश के मामा संतोष भी अपने लिए लड़की ढूंढ रहा है लेकिन उम्र 45 वर्ष होने पर उसे कहीं लड़की नहीं मिल रही थी। जो कि पूती देवी से शादी करना चाहता था। इसी को लेकर यह यौजना बनाई और आवास दिलाने से लेकर विकास भवन का कहकर गाव बरुआ नद्दी ले आये। जहां महिला पूती देवी से शादी का दबाव बनाया पर महिला ने इंकार कर दिया और कहा कि वह पुलिस को बताएगी।
इसी बात पर सर्वेश ने उसे उठाकर खेत में ही पटक दिया। जिसके बाद मामा भांजे दोनों ने मिलकर पूती देवी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं कोई भी साक्ष्य न मिले इसलिए शरीर के टुकड़े टुकड़े कर दिए और कई जगह दफन कर दिया। कुछ दिन बाद मिले नर मुंड से घटना का खुलासा हुआ।
पुलिस के मुताविक आरोपी ऐसी कई हत्याओं को पहले भी अंजाम दे चुका है। बताया जाता है कि उसने सबसे पहले अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार चुका है उसके बाद अपनी मां को आग लगाकर मौत के घाट उतार दिया था। वहीँ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने मौके पर जाकर घटना का बारीकी से निरीक्षण किया सूत्रों की माने तो 1 दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें