अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह मनाया गया....

संतोष कुमार 


मिर्जापुर | जिले के चुनार तहसील के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया है जो कि आज दिनांक 12/10 /20 को शिखर प्रशिक्षण संस्थान चुनार मिर्जापुर के तत्वाधान में सहयोग संस्था लखनऊ के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में 10 वर्षीय अभियान का संचालन पहाड़ी ब्लाक के 10 गांव में किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज दूसरे दिन का अभियान लोरिया गांव में किशोरियों और महिलाओं के साथ किया गया।


अभियान की शुरुआत तरंग समूह की किशोरियों द्वारा गीत से किया गया। लीडर किशोरियों द्वारा स्वास्थ्य पर व पोषण की जानकारी दी गई साथ ही उन्हें चार्ट द्वारा कुपोषण नापने की जानकारी दी गई । हेल्पलाइन नंबर जो बालिका /महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं उनके बारे में बताया गया। बैठक का संचालन संध्या ने किया और धन्यवाद किशोरी रोवा ने व राम उजागीर ने दिया कार्य में तरंग समूह की 25 किशोरी व 20 महिलाओं ने सहयोग किया।


टिप्पणियाँ