अंकित शुक्ला को उन्नाव सांसद ने किया सम्मानित....

अंकित शुक्ला 


उन्नाव | नवाबगंज राष्ट्र की बात का नवाबगंज संवाददाता अंकित शुक्ला को उन्नाव सांसद ने किया सम्मानित। आज नवाबगंज श्याम लाल इंटर कालेज नवाबगंज उन्नाव के एनसीसी कैडेट अंकित शुक्ला को उन्नाव सांसद साक्षी महाराज जी ने सम्मानित किया


करोना मे जो भी कार्य किया था अंकित शुक्ला द्वारा जैसे मार्क्स वितरण सैनिटाइजर कराना गांव गांव में पुलिस के साथ ड्यूटी मार्क्स किया जागरूक गांव वालों को घर से बाहर निकलने से मना किया उन्हें समझाया जैसे आदि कार्य किया गया अंकित शुक्ला द्वारा अपनी टीम के साथ में हमें उम्मीद है कि आगे भी ऐसे ही करते रहेंगे।


टिप्पणियाँ